Pakistan Cricket Team : पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम जिस होटल में ठहरे हैं वहां लगा आग, वीडियो देखें

You are currently viewing Pakistan Cricket Team : पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम जिस होटल में ठहरे हैं वहां लगा आग, वीडियो देखें

Pakistan Cricket Team hotel fire : पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियन ट्राफी 2025 होना है, ऐसे में इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हो गया, दरअसल हुआ यह की पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम जिस होटल में ठहरी हुई हैं वहां भयकर आग लग गयी, इस हादसे में प्लेयर्स बाल-बाल बचे.

अब इस हादसे के बाद चैम्पियन ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की मेजबानी खतरे में नजर आ रही है, दरअसल हादसे ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार की पोल खोल दी है, ऐसे में अगले साल होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी पाकिस्तान में होने की संभावना कम है.

5 महिला क्रिकेटर होटल में थी मौजूद

पाकिस्तान के कराची में नेशनल वनडे महिला चैम्पियनशिप 2024-25 (National ODI Women’s Championship) चल रहा था, इसी के सिलसिले में टीमों को यहाँ ठहराया गया था, जब होटल में भीषड़ आगजनी हुई तब वहां 5 खिलाडी फंसी हुई थी, उन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया.

इस हादसे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया, PCB द्वारा 5 टीमों और अधिकारीयों के लिए होटल बुक किया गया था, 4 टीमें पाचवे राउंड मुकाबले के लिए गयी हुई थी, जबकि 5 खिलाडियों के अलावा बांकी के सभी खिलाडी और अधिकारी नेट प्रैक्टिस के लिए नैशनल स्टेडियम गए हुए थे.

खिलाडियों का सामान जल गया

इस आगजनी से खिलाडी तो बच गए परन्तु उनका सामान जल गया, आग लगने के दौरान 5 खिलाडी कमरे में मौजूद थी जिससे उनके और अधिकारीयों के कुछ समान जल गए,

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के बाद से नेशनल महिला वनडे टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म कर दिया, जो खिलाड़ी होटल में फसी हुई थी उन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल कर हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर पंहुचा दिया गया है.

यह पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : इतने समय शुरु होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, जानिए कहाँ और कैसे फ्री में देख सकते हैं

Leave a Reply